राजभान सिंह तिवारी के नाम हो रीवा एयरपोर्ट का नाम
राजभान सिंह तिवारी के नाम हो रीवा एयरपोर्ट का नाम
रीवा एयरपोर्ट का नाम रीवा के प्रथम संासद राजभान सिंह तिवारी के नाम हो,
इस मांग को लेकर वरिश्ठ अधिवक्ता घनष्याम सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं उडडयन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया; ज्ञापन संभागायुक्त को सौंपा गया; सौपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि रीवा एयरपोर्ट का नामकरण विंध्य गौरव महामना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रीवा के प्रथम सांसद स्वर्गीय राजभानु सिंह तिवारी के नाम किया जाए। कहना है कि भारत के वैभवषाली निर्माण में श्री तिवारी का अमूल्य योगदान रहा; उन्होने देश के लिए अपना सब कुछ त्याग कर दिया। वे आधुनिक भारत के आधारशिला है। इसलिए एयरपोर्ट का नामकरण राजभान सिंह तिवारी के नाम से किया जाय; इनके नाम से करने पर वर्तमान एवं भविष्य की पीढ़ियां इनके योगदान को स्मरण कर प्रेरित होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान साथ में अंतर्राश्टृीय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और सरपंच महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार ंिसह तिवारी, ससुरेश सिंह परिहार ,राम रतन सिंह तिवारी, दुष्यंत सिंह तिवारी, प्रियन सिंह तिवारी, उपेंद्र तिवारी, युवराज सिंह, ऋषभ मिश्रा, प्रिया सिंह परिहार, प्रियंका कुशवाहा, कोमल तिवारी, प्रीति सिंह अनामिका ओझा सुनील सिंह अंकित द्विवेदी सुरेंद्र सिंह तिवारी आदि गणमान्य नागरिक एवं अधिवक्ता मौजूद रहे;
What's Your Reaction?